Dog Havoc In Hapur: हापुड में पागल कुत्ते के आतंक ने दर्जनों स्कूली छात्राओं सहित दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हे जख्मी कर दिया। छात्राओं को बचाने आए चार राहगीरों को भी कुत्ते ने अपना निशाना बनाया। तीन छात्राओं के शरीर पर पांच से आठ जगह गहरे घाव हैं। चार छात्राओं को दिल्ली जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों को हपुड सीएचसी में ही रैबीज की वैक्सीन लगवाई गई है।
खबर में पढ़ें…
हापुड के भीमनगर, कविनगर और शक्तिनगर की छात्राएं शनिवार सुबह स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एकेपी इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थीं। जैसे ही वे भगवानपुरी पहुंचीं तो रास्ते में ही पागल कुत्ता छात्राओं पर झपट पड़ा। आसपास में मौजूद लोगों ने छात्राओं को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने बचाने आए चार और लोगों को भी काट लिया। स्थानीय लोगों ने घायल रूपाली, साक्षी, अंशिका, कली, परी, हिमानी, अंकिता, सोनू, अंजलि, एंजल, संगीता, वेदांशी को गढ़ रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
चार छात्राओं को दिल्ली रेफर किया(Dog Havoc In Hapur)
भीमनगर निवासी छात्रा साक्षी, कविनगर निवासी अंशिका, शक्तिनगर निवासी कली, कविनगर निवासी परी को कुत्ते के काटने ज्यादा घाव आए हैं। इसके लिए इनको रैबीज इम्यून ग्लोब्युलिन (एचआरआईजी) टीके लगवाना बहुत जरूरी था, लेकिन हपुड सीएचसी में यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। जिस कारण चारों छात्राओं को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जिले में बढ़ता बंदर और कुत्तों का आतंक(Dog Havoc In Hapur)
हापुड सहित जिले के अन्य कई स्थानों पर बंदर और कुत्तों का आतंक बहुत ज्यादा है। सीएचसी की ओपीडी में आने वाले शहरी लोगों में सबसे अधिक संख्या बंदर के काटने वालों की होती है और गांवों से आने वालों में कुत्ते के काटने के केस ज्यादा होते हैं।
यह भी पढ़ें-भाकियू के इस बड़े नेता को मिली जान से मरने की धमकी, मचा हड़कंप…