Thursday, December 12, 2024

Hapur Police की ‘एक पहल’ से लोगों को वापस मिले अपने खोए हुए…

Hapur Police : हपुड पुलिस की स्वाट टीम ने ‘एक पहल’ के नाम से एक अभियान चलाया था किसी ने सोचा नहीं होगा कि इस अभियान के ऐसे परिणाम आयेंगे कि इतने सारे लोगों का भला हो जायेगा।

Hapur Police

ऐसे सैकड़ों लोग जिनके मोबाईल पिछले कुछ दिनों में खो गए या कहीं चोरी हो गए थे ये इनमें से ज्यादातर लोग उम्मीद छोड़ चुके थे कि अब उनका मोबाईल फोन वापस मिलेगा। लेकिन हापुड पुलिस के ‘एक पहल’ अभियान में पुलिस की मेहनत रंग लाई और अपना फोन चुरवाकर घर बैठे लोगों के चेहरे खिल उठे। Hapur Police ने आम जनता के खोए हुए करीब 45 लाख रुपये के विभिन्न कंपनियों के 160 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंपे। मोबाइल फ़ोन मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली। और सभी ने हापुड़ पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद किया।

क्या है पूरा मामला

जिले एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए ‘एक पहल’ अभियान की शुरू की गई है। ‘एक पहल’ अभियान में जनपदीय स्वाॅट टीम ने अथक प्रयास कर आम जनता को खोए हुए विभिन्न कंपनियों के लगभग 45 लाख रुपये के 160 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Hapur Police ने तीन माह में बरामद किए 160 मोबाइल फ़ोन

एसपी ने बताया कि पिछले तीन महीनों में यह अभियान चलाकर ये सभी फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हापुड़ पुलिस ने एक सुविधा शुरू की थी, जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से फोन खोए जाने की सूचना डाल सकते हैं। इस क्यूआर कोड के माध्यम से करीब 90 फोन बरामद किए गए हैं।

Hapur Police से खोए फोन पाकर खिल उठे चेहरे

पुलिस ने जिन लोगों के मोबाइल फोन चोरी हुए थे उन्हें फोन सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे थे। उन्होंने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें-क्या आपको ग्राम पंचायत और प्रधान के 20 काम पता हैं, अगर नहीं तो जान लीजिए…

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...