मुजफ्फरनगर: दीपावली की खरीदारी के लिए शहर और गांव के लोग बाजारों में आ रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ रही है। खरीदारी करने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर रहे हैं। भीड़ के कारण बाजारों में पैदल चलने में परेशानी हो रही है। सुरक्षा के मामले में मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने यातायात पुलिस को रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिए थे। इस संदर्भ में बुधवार से शहर में एक नया रूट प्लान जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: मेरठ-मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए बडी खुशखबरी, इतने करोड़ रुपए हुए जारी…
मुजफ्फरनगर में यहां केवल पैदल यातायात की अनुमति
मुजफ्फरनगर में बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखकर शहर के भगत सिंह रोड पर यातायात पुलिस ने दुपहिया वाहनों का प्रतिबंध लगा दिया है। यहां पर केवल पैदल यातायात की अनुमति है। इस बाजार में महिलाओं की अधिक शोर-शराबा होने के कारण महिला पुलिस सादे कपड़ों में तैनात की गई हैं। दुपहिया वाहनों के प्रवेश को रोकने से शामली अड्डे की ओर जाने में कुछ परेशानी हो रही है, इसलिए एक नया मार्ग तय किया गया है। शामली अड्डे जाने और वहाँ से वापस आने के लिए, आपको ईदगाह पुलिस चौकी और मीनाक्षी चौक से खालापार मार्ग का उपयोग करना होगा और अस्पताल तिराहा से शामली अड्डा पहुंचने के लिए आपको नावल्टी चौक और हनुमान मंदिर के सामने से मोहल्ला आबकारी वाले मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। वहीं यातायात निरीक्षक उम्मेद सिंह ने बताया कि धनतेरस वाले दिन दोपहर से मीनाक्षी चौक से नावल्टी चौराहे व झांसी रानी से शिव चौक का मार्ग भी भीड़ के मद्देनजर दीपावली पर्व संपन्न होने तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। ई-रिक्शाओं के कारण इस मार्ग पर चलना भी बृहस्पतिवार से बंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर के मदरसे में ” मासूम विवेक” को बना दिया “मोहम्म्द उमर”‚ 7 साल से कैद में था..
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं