EARTHQUAKE BREAKING NCR: अभी अभी दिल्ली NCR में तगड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोगों मे भगदड़ मच गई। सभी अपने घरों से बाहर निकाल आए। भूकंप के झटके काफी देर तक आते रहे, जिसके कारण अचानक लोगों में दहशत फैल गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, लगातार भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। जिसमें पहले 2:25 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी और इसके करीब आधे घंटे के भीतर ही भूकम्प का दूसरा झटका आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी। इस भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था और यही कारण था कि इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए।
भूकम्प की यह घटना बिल्कुल अभी अभी की है और इसे आप सबसे पहले Bekhabar.in पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं…