Earthquake Breaking: भारत में एक बार फिर से धरती कांप उठी है। देश के मेघालय राज्य में सोमवार शाम को अचानक भूकंप के झटके के साथ धरती डोली है, जिससे लोगों ने तेज झटका महसूस किया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स में आज शाम 6:15 बजे भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता थी। फिलहाल, इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Lucknow Breaking: हट सकते हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
Earthquake Breaking
बताया जा रहा है कि 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से स्थानीय लोग डर के मारे उछल पड़े। वे सभी अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागे। भूकंप इतना जोरदार था कि घरों में रखी चीजें भी हिलने लगीं। फिलहाल, अब तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।