Sunday, December 15, 2024

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोग डरकर निकले घरों से बाहर…

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में रविवार दोपहर करीब चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें-यूपी का मौसम: अब गर्मी जाइए भूल, मौसम रहेगा कूल कूल…

Earthquake in Delhi-NCR: क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के भीतर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती ही रहती हैं। जहां पर ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह घटना जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं। ज्यादा दबाव बनने पर प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता ढूंढती हैं और डिस्टर्बेंस के कारण भूकंप आता है।

जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?

भूकंप का केंद्र उस स्थान को माना जाता है जिस स्थान के ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भ की ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर की ओर है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता और क्या है इसे मापने का पैमाना?

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल के द्वारा होती है। इस यंत्र को रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल की मदद से भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर द्वारा मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के अन्दर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को मापा जाता है। इसी तीव्रता से ही भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा लगाया जाता है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...