Thursday, December 12, 2024

धौलाना में ढाबे पर खाना खाने समय 4 लोगों को अचानक मिली मौत…

धौलाना (हापुड़): धौलाना-मसूरी मार्ग पर मंगलवार को देर रात होटल पर खाना खाने गए फैक्टरियों में काम करने वाले लोगों ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि उस दिन उनके साथ कुछ ऐसा हो जायेगा। कि वे पूरी तरह पेट भरकर खाना भी नहीं खा पायेंगे और उससे पहले ही उनकी जान चली जायेगी।

धौलाना

बता दें कि रोज की तरह सड़क किनारे एक ढाबे में खाना खाने वाले फेक्टरियों के कर्मचारी मंगलवार की रात को भी खाना खाने गए थे। खाना खाते समय अचानक ही अनियंंत्रित कैंटर सड़क किनारे स्थित ढाबे में घुस गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरन्तअस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस कैंटर ने इस बड़े हादसे को अंजाम दिया उसका ड्राइवर बुरी तरह नशे में धुत्त था।

यह हादसा इतना भयानक था कि जैसे ही कैंटर अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा तो चीख पुकार के बीच कई लोग इसकी चपेट में आ गए। यह देख आसपास की फेक्टरियों से पहुंचे लोगों ने घायलों को ढाबे से बाहर निकाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। उधर मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर बुरी तरह नशे की हालत में था। जबकि पुलिस भी ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घटना होना बता रही है। एएसपी राजकुमार ने बताया कि ड्राइवर राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कि धौलाना क्षेत्र के देहरा के मोहल्ला भद्रान का निवासी है। मेडिकल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-Launda Naach: राबड़ी आवास पर जमी महफ़िल, बेटे तेजप्रताप संग ‘लौंडा नाच’ का आनंद लेते लालू यादव, जानिए क्या होता है ‘लौंडा नाच’?

हमारे ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...