Electric Bus In Muzaffarnagar: प्रदेश सरकार की योजना बड़े शहरों में डीजल चालित सार्वजनिक बसों की जगह इलेक्ट्रिक बस चलाने की है। इसके लिए शासन ने महानगरों के साथ जनपद मुजफ्फरनगर और रामपुर नगरपालिका को भी अपनी योजना में शामिल किया है।
जानकारी के मुताबिक, मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बस अड्डे के लिए जमीन फाइनल कर अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट शासन को भेज दी है। मुजफ्फरनगर शहर को 50 बसें आवंटित की जाएंगी। जिनके रख-रखाव के लिए नेशनल हाईवे-58 स्थित छपार में 15 बीघा जमीन पर बस अड्डा बनाया जायेगा। (Electric Bus In Muzaffarnagar)
50 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित (Electric Bus In Muzaffarnagar)
योगी सरकार पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही है, जिसमें मुजफ्फरनगर को 50 बसें मिलेंगी। इन सभी बसों को रात्रि में चार्ज करने के लिए एक जगह पर खड़ा करना होगा। इसके लिए शासन ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से 15 बीघा जमीन की मांग की थी। इस बस अड्डे पर चार हजार केवी की विद्युत आपूर्ति होनी है। चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से सभी बसें चार्ज होंगी। परिवहन विभाग के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी अपनी रिपोर्ट देनी थी। (Electric Bus In Muzaffarnagar)
इन मुख्य मार्गों पर चलेंगी बसें
प्रशासन ने सभी विभागों की रिपोर्ट के साथ छपार में हाईवे पर खाली पड़ी ग्राम समाज की 15 बीघा जमीन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह बसें शहरी क्षेत्र में ही चलाई जा रही है। मुजफ्फरनगर के रिंग रोड के साथ शहर के मुख्य मार्गों से ये बसें चलेंगी। इनमें रामपुर तिराहा, जानसठ रोड, भोपा रोड, शामली रोड, मेरठ रोड आदि शामिल हैं। (Electric Bus In Muzaffarnagar)