Elon Musk on X Paid for all: X (Twitter) पर जल्द ही नया अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। Elon Musk ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान बताया कि अब सभी यूजर्स के लिए एक पेड प्लेटफॉर्म बनने की ओर बढ़ रहे हैं। X ने बताया कि वो एक नए अपडेट को दो देशों में टेस्ट कर रहे हैं। इस अपडेट का नाम ‘Not a Bot’ रहेगा।
इस अपडेट को शुरुआत में न्यूजीलैंड और फिलिपींस दो देशों में हो गई है। इन देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नया अकाउंट बनाने वाले यूजर्स को 1 डॉलर की फीस देनी होगी। ये फीस दूसरे यूजर्स से इंटरैक्ट करने के लिए ली जाती है। आइए समझते हैं ये पूरा अपडेट…
यह भी देखें- अब उतार फेंकिए तार वाले ईयरबड्स, बाजार में आ गए हैं हजार से कम कीमत वाले Earbud
Mobile Number Verification
“Not a bot” प्रोग्राम के तहत, Users को सबसे पहले अपना मोबाईल नंबर वेरीफाई करवाना होता है। यह नियम नए यूजर के लिए भी लागू होता है। जैसे ही कोई यूजर फ़ोन नंबर की पुष्टि करता है, उसे एक membership प्लान का चयन करना होता है।
1 डॉलर प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
यह विकल्प सबसे किफायती है और इसमें आपको X पर कई सारे फीचर्स का एक्सेस मिलता है, जिनके लिए पहले आपको फ्री में उपयोग करना होता था। इसमें कंपनी कमेंट पोस्ट करने, पोस्ट पर लाइक करने, पोस्ट पर रिप्लाई करने, कोट देने, किसी पोस्ट को रिपोस्ट करने और पोस्ट को बुकमार्क करने की सुविधा शामिल है। इस बताया जा सकता है कि ये फीचर्स अब तक सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त हैं।
Elon Musk on X
कंपनी का दावा है कि टेस्ट के दौरान मौजूदा उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्हें कोई सदस्यता शुल्क भी नहीं देना होगा।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं