eSIM vs Physical SIM: शायद आपने अभी तक फिजिकल सिम के बारे में ही सुना होगा लेकिन क्या आपने eSIM के बारे में सुना है? वैसे आप में से ज्यादातर लोग ये नहीं जानते होंगे कि ई-सिम और फिजिकल सिम में क्या फर्क होता है। इनमें से कौन सी सिम का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदा होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल कई यूजर्स ई-सिम यूज कर रहे हैं और कुछ यूजर्स इससे बिलकुल अनजान हैं। तो आज हम आपको ई-सिम और फिजिकल सिम के बारे में बताएंगे।
इस खबर में आप ये भी पढ़ेंगे
eSIM क्या है और फायदे (eSIM vs Physical SIM)
अगर आप ई-सिम का मतलब नहीं जानते हैं तो बता दें कि eSIM का मतलब होता है एम्बेडेड सिम है। तो आपको बता दें कि ये एक डिजिटल सिम कार्ड होता है जो डिवाइस में एम्बेड किया जाता है। यानी इस सिम को आपको फिजिकल लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। eSIM इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है और ये फिजिकल सिम के तुलना में कई फायदेमंद होता है।
अब अगर फोन में eSIM है तो आपको बार-बार सिम कार्ड लगाने या निकालने की जरूरत नहीं होती है। सबसे खास बात ये है कि आपके फोन से गलती से भी निकल कर नहीं गिर सकते हैं। इस लिहाज से फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले eSIM ज्यादा सेफ होते हैं और इसके खोने या चोरी होने का खतरा नहीं होता है।
फिजिकल सिम के फायदे और नुकसान (eSIM vs Physical SIM)
देखा जाए तो फिजिकल सिम कार्ड eSIM की तुलना में ज्यादा बिकते हैं और इनके यूजर्स आज भी ज्यादा हैं। मार्केट में आने वाले कुछ डिवाइस ई सिम को सपोर्ट नहीं करते हैं। फिजिकल सिम कार्ड eSIM से सस्ते होते हैं और ई-सिम की तुलना में फिजिकल सिम कार्ड का इस्तेमाल करना आसान होता है।
अगर आप अपने लिए एक स्मॉस साइज सिमकार्ड लेना चाहते हैं और फिजिकली सिम को लगाने के तरीके से छुटकारा चाहते हैं तो आप ये सिम ले सकते हैं। अगर आप कम कीमत में आने वाली सिम लेना चाहते हैं, जिसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा हो तो ऐसे में आप नॉर्मल सिम ले सकते हैं। हालांकि ये आपकी पसंद और इस्तेमाल पर निर्भर करता है।