मुज़फ्फरनगर की मशहूर सिंगर ‘Farmani Naaz’ के घर मंडराया संकट, हत्या के मामलें में पिता-भाई गिरफ्तार

Farmani Naaz

Farmani Naaz: जनपद पुलिस ने सिंगर फरमानी नाज़ के चचेरे भाई की हत्या के मामले में एक गंभीर खुलासा किया है। पुलिस ने फरमान नाज के सगे भाई और पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के कब्जे में हत्या के लिए प्रयुक्त दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें- मुज़फ्फरनगर में सेब पर थूक लगाकर बेच रहा था दुकानदार, रेहपटा फिरने से बाल-बाल बचा!

मुज़फ्फरनगर के मौहम्मदपुर माफ़ी निवासी है Farmani Naaz

दरअसल, बीते 5 अगस्त को रतनपुरी थाना क्षेत्र के मौहम्मदपुर माफ़ी निवासी सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद को चाकू से मारकर बाइक सवार कुछ अपराधी द्वारा हत्या की गई थी। इस घटना के चलते पुलिस ने उस समय अज्ञात अपराधी खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया और आरोपीयों की गिरफ्तारी के प्रयास किए थे, जो मृतक खुर्शीद के पिता वली मौहम्मद की शिकायत पर हुए थे। Farmani Naaz

ये भी पढ़ें- मुज़फ्फरनगर में महिला चिकित्सक का अद्भुत कारनामा, ब्यूटी पार्लर में कर दिया गर्भवती का ऑपरेशन.. हालत गंभीर

इस घटना के खुलासे के संदर्भ में मुजफ्फरनगर एसपी संजीव सुमन ने कई टीमों का गठन किया था। आज इस मामले में सिंगर फरमानी नाज़ के पिता आरिफ़ और उनके भाई फरमान, साथ ही दूसरे दो अभियुक्त फरियाद और जाकिर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। Farmani Naaz

ये भी पढ़ें- ‘India Pride Book of Records’ में दर्ज हुआ मुज़फ्फरनगर के इस कलाकार का नाम

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध संबंधों के शक में फरमानी नाच के पिता आरिफ और भाई फरमान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बीते 5 अगस्त को मोहम्मदपुर माफ़ी गांव के बाहर शाम को एक लड़का जिनका नाम था खुर्शीद टहलते हुए जा रहा था। वहां उसकी चाकू से गोद में हत्या कर दी गई थी, यह घातक घटना थी और इसे बेहद गंभीरता से लिया गया था। Farmani Naaz

ये भी पढ़ें- Asian Games: एशियाई गेम्स में मुज़फ्फरनगर के ‘अर्जुन’ ने जीता गोल्ड, गाँव में ख़ुशी का माहौल

इस घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने एसओजी के साथ तीन टीमों का गठन किया और इन तीनों टीमों ने लगातार प्रयास किए, जिसमें आज घटना का सफल अनावरण किया गया है। इस घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए चारों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। Farmani Naaz

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *