Thursday, December 12, 2024

Shamli Sugar Mill Protest: किसान-मजदूर यूनियन की चेतावनी, अगर ये मांग पूरी नहीं हुई तो इस तारीख को करेंगे मुख्यमंत्री का घेराव!

Shamli Sugar Mill Protest: भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के अध्यक्ष अन्य किसानो के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन पत्र में किसानों ने शामली जनपद में शुगर मिलों की बंद होने के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए शामली के किसानों की गन्ना सप्लाई की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। साथ ही किसानो की मांग जल्द पूरी ना हुई तो लखनऊ कूच कर मुख्यमंत्री का घेराव किए जाने की चेतावनी दी गई है। Shamli Sugar Mill Protest

ये भी पढ़ें- Meerut Toll Free: भाकियू ने फिर फ्री कराया मेरठ का ये टोल, हाईवे पर बीचों बीच चढ़ा दी भट्टी, रखी ये बड़ी मांग…

Shamli Sugar Mill Protest: जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन पत्र

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के अध्यक्ष कुछ किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामित एक ज्ञापन पत्र शामली जिला अधिकारी रविंद्र सिंह को सौंपा। इस मौके पर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन पत्र में अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश सहित जनपद शामली में दो शुगर मिल चालू हो चुकी है। लेकिन अपर डोआब शुगर मिल शामली में इस वर्ष के पैराई सत्र की कोई व्यवस्था तक नही की गई है। Shamli Sugar Mill Protest

ये भी पढ़ें- Shamli Sugar Mill News: किसानों का बकाया भुगतान को लेकर शामली मिल पर धरना, किया ये बड़ा ऐलान!

हजारों किसान मुख्यमंत्री आवास का घेराव घेरेंगे

जिसके कारण शामली शुगर मिल में गन्ना डालने वाले किसानों की फसलें खेतों में रुकी हुई हैं और वे गेहूं की बुआई करने में असमर्थ हैं। इस संदर्भ में किसानों का कहना है कि शामली शुगर मिल में कई महीनों से किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नही है। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से शामली शुगर मिल में गन्ना डालने वाले किसानों की व्यवस्था को अतिशीघ्र किसी अन्य मिल पर कराने की मांग की है, साथ ही किसानों ने इस मुद्दे पर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को तुरंत पूरा नहीं किया गया, तो शामली के हजारों किसान मजबूरन लखनऊ कूच करके मुख्यमंत्री आवास का घेराव घेरेंगे। Shamli Sugar Mill Protest

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...