Sunday, December 15, 2024

Papaya Farming: पपीता की खेती करने पर किसानों को इस राज्य में मिल रहे 45 हजार रुपये, कैसे करें आवेदन?

Papaya Farming: देश में किसानों ने हाल के समय में मुनाफा पहुंचाने वाली फसलों की खेती की ओर मोड़ ली है। पपीता भी उन फसलों में शामिल है। बिहार सरकार ने बागवानी क्षेत्र में पपीता की खेती के लिए बड़ी संभावना देखते हुए अपने किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने किसानों को पपीते के बाग लगाने के लिए व्यापक सब्सिडी प्रदान करने का फैसला किया है। Papaya Farming

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: दिवाली से पहले गन्ने के रेट में सरकार कर रही है इतनी बढ़ोतरी…

Papaya Farming पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?

बिहार सरकार द्वारा योजना के तहत पपीता की खेती के लिए किसानों को 75% सब्सिडी प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार ने पपीता की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 60,000 रुपये की इकाई लागत निर्धारित की है। इसका मतलब है कि किसानों को 75% सब्सिडी, यानी 45,000 रुपये की सहायता प्राप्त होगी। पपीता की खेती करने के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर सिर्फ 15,000 रुपये खर्च करने होंगे। Papaya Farming

ये भी पढ़ें- Animal Feed Business: किसानों की हर महीने होगी बंपर कमाई, कम कीमत में शुरू करें ये शानदार बिजनेस

यहां आवेदन करें किसान

यदि आप बिहार के किसान हैं और पपीते की खेती करने के लिए रुचि रखते हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप पपीते की खेती पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। Papaya Farming

ये भी पढ़ें- Kele ki Kheti: केले की खेती का पूरा गणित आसान भाषा में समझिए। किसान ने सब-कुछ खुल कर बताया। BekhabarIN

किसानों के लिए फायदेमंद है पपीते की खेती

पपीते में विटामिन ए की अधिक मात्रा पाई जाती है, साथ ही विटामिन सी भी मौजूद होता है। वहीं, पपीते में अधिकांश मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फॉस्फोरस, और आयरन आदि भी मिलता है। कई अन्य बीमारियों में यह भी फायदेमंद हो सकता है। इस तरह, पपीते की खेती किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। Papaya Farming

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...