Thursday, December 12, 2024

Fat Finger Error: एक गलत बटन दबने से कैसे डूब गए 78 लाख रुपये, जानें क्या है फैट फिंगर का राज

Fat Finger Error: हाल ही में एक खबर सामने आई है कि ट्रेडिंग करते समय एक ही झटके में एक बड़े बिजनेसमैन को 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद से ही कारोबारी सदमें में चला गया।इतना ही नहीं बल्कि कारोबारी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि इससे बाकी लोग मालामाल है गए।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने बड़े बिजनेसमैन को एक ही झटके में लाखों रुपये का चुना कैसे लग गया। तो चलिए हम समझाते हैं आपको कि आखिर एक ही झटके में ये सब कैसे हुआ। क्योंकि ऐसा आपके साथ भी हो सकता है इसलिए आपको इससे बचने के क्या उपाय जरूर पता होना चाहिए।

एक झटके में ऐसे डूब गए 78 लाख रुपये (Fat Finger Error)

निवेदन करने वाले व्यक्ति ने व्यापार करते समय हुई नुकसान से बचने के लिए ‘स्टॉप लॉस लिमिट ऑर्डर’ पर क्लिक किया था, लेकिन उनके ब्रोकर के अनुसार, उन्होंने गलती से ‘टॉप लॉस मार्केट ऑर्डर’ पर क्लिक किया था। इस कारण, व्यापारी के पूरे 78 लाख रुपये नुकसान में आ गए। हालांकि, इससे कुछ लोगों को लाभ भी हुआ है। एक व्यापारी को इससे 3.5 लाख रुपये का लाभ हुआ है।

क्या है फैट फिंगर (Fat Finger Error)

फैट फिंगर की वजह से ट्रेडिंग करते समय लोग लाखों रुपये गवा देते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर फैट फिंगर क्या होता है और इससे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं। ट्रेडिंग के समय जल्दी में गलत जगह बटन दब जाने को “फैट फिंगर” कहा जाता है। इस तरह की गलतियां केवल गलत बटन दबाने से ही नहीं होती हैं, बल्कि इंटरनेट कनेक्शन और डिवाइस की गतिरूप से भी हो सकती हैं। आमतौर पर इस प्रकार की गलतियां लोग जल्दी पैसे कमाने के लिए करते हैं, लेकिन इससे उन्हें लाखों रुपये की हानि हो सकती है।

फैट फिंगर से बचने के उपाय (Fat Finger Error)

फैट फिंगर से बचने के लिए आप ट्रेडिंग करते समय इंटरनेट कनेक्शन की जाँच कर सकते हैं। जल्दीबाजी में किसी भी बटन पर क्लिक करने से बचना चाहिए। सिर्फ इससे ही नहीं, कहीं भी क्लिक करने से पहले एक बार उस टेक्स्ट को जरूर पढ़ें।

टेक की खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...