Sunday, December 15, 2024

दिवाली और छठ के त्योहार पर 28 Festival Special Train चलाएगा रेलवे, इन रूटों पर बढ़ेंगे गाड़ियों के फेरे…

Festival Special Train: दिवाली और छठ पर रेलवे ने घर जाने वाले रेल यात्रियों को कुछ राहत दी है। ट्रेनों में नो रूम और रिजर्वेशन के लिए मारामारी की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष रूटों पर स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) को चलाने का फैसला किया है।

दिवाली और छठ के लिए 28 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, इन रूटों पर बढ़ाए गए गाड़ियों के फेरे

यह भी पढ़ें-Pakistan Army Farming: टैंक नहीं अब ट्रैक्टर चलाएगी पाकिस्तानी सेना, बन्दूक छोड़ करेगी खेती…

त्योहार के सीजन को देखते हुए रेलवे दिवाली पर 28 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) का संचालन करेगा। दिल्ली से यूपी और बिहार रूट की ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी देखने को मिलती है। रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों को त्योहार पर अपने घर पहुंचने में आसानी होगी। 

दिवाली से छठ पूजा तक उत्तर मध्य रेलवे की 32 ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची 200 के पार के पार जा चुकी है। ज्यादातर अहम ट्रेनों में अगले कई महीने बाद की बुकिंग अभी से ही फुल है। स्थिति ये है कि 9 नवंबर से 18 नवंबर तक 15 से ज्यादा ट्रेनों में अभी से नो रूम के हालात है। दिल्ली, मुंबई, बिहार, गुजरात की ट्रेनों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।

उत्तर मध्य रेलवे की और से अब तक 19 स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) का चलाने का ऐलान किया जा चुका है। उत्तर रेलवे प्रयागराज जंक्शन के रास्ते नौ स्पेशल ट्रेने संचालित कर रहा है। दिल्ली-बिहार रूट की 11 ट्रेनों के छह से अधिक फेरे बढ़ाने की समय सारिणी जारी हो गई है। ।

इन रूटों पर Festival Special Train

  • दिल्ली से पटना के लिए दिवाली पर स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस
  • सूरत, उधना और वलसाड के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन
  • आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन
  • सूबेदारगंज-बलसाड सुपरफास्ट ट्रेन दिवाली से छठ पूजा तक
  • मालदा टाउन-आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन छठ पूजा तक 
  • नई दिल्ली-पटना आरक्षित सुपरफास्ट दिवाली त्योहार स्पेशल ट्रेन
  • सूबेदारगंज-बांद्रा (ट) सुपरफास्ट विशेष दिवाली से छठ पूजा तक 
  • पटना से नई दिल्ली एसी इकोनॉमी कोच त्योहार स्पेशल ट्रेन 

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...