First Time in India: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस अवसर पर संसद में चार बिल पेश किए जाएंगे। राज्यसभा के ओर से 13 सितंबर को जारी संसदीय बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।
सत्र के पहले दिन, जिसे 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादें, और सीख के विषय पर चर्चा होगी। उसी दिन, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दिन को मोदी जी का जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाएगा।

First Time in India
नए भवन में काम अभी शुरू नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, ध्वजारोहण के बाद ही संसद में काम आरंभ किया जा सकेगा, क्योंकि देश के ध्वज कोड के अनुसार, किसी भी सरकारी इमारत को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ही यह सम्मान प्राप्त होता है।