Forced Retirement: उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 वर्ष से अधिक की आयु वाले पुलिसकर्मियों पर जबरिया रिटायरमेंट (Forced Retirement) की गाज गिरने का फरमान जारी हो गया है। इसके अलावा ऐसे पुलिस वालों को भी जबरन रिटायमेंट दिया जाएगा जिनके खिलाफ अधिक भ्रष्टाचार और विवादों में रहने के मामलों दर्ज है।
यह भी पढ़ें-बदरुद्दीन अजमल बोले रेप, लूट और डकैती में नंबर-1 हैं मुसलमान
DGP मुख्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी करके कहा गया है कि ऐसे कर्मी जो 31 मार्च 2023 को 50 वर्ष अथवा इससे अधिक की आयु पूरी कर चुके हैं, अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए उनकी स्क्रीनिंग होगी।
Forced Retirement: इन बिन्दुओं पर होती है स्क्रीनिंग
- भ्रष्टाचार के आरोप वाले पुलिसकर्मियों की निर्णय के आधार पर स्क्रीनिंग।
- शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को चिन्हित किया जाता है।
- सर्विस रिकॉर्ड चेक किया जायेगा, साथ ही यह भी जांच होगी कि कितनी बार सत्यनिष्ठा प्रभावित हुई।
- कोई मुकदमा हुआ तो किस स्तर का और वर्तमान स्टेटस क्या है?
- मिस कंडक्ट मिली या वार्निंग मिल तो कितनी बार दी गई?
- पुलिसकर्मी को कितनी बार सजा मिली?
- ड्यूटी नहीं करने और लगातार गैर हाजिर होने का रिकॉर्ड खंगाला जायेगा।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं