Thursday, December 12, 2024

गायिका से दुष्कर्म: अदालत में गिड़गिड़ाकर बोला पूर्व विधायक, जज साहब मैं बीमार हूं… हाई बीपी समेत 25 बीमारियां

गायिका से दुष्कर्म: वाराणसी की एक गायिका से दुष्कर्म के मामले में आगरा जेल से पेशी पर आया पूर्व विधायक विजय मिश्र MPMLA कोर्ट में हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। और इस दौरान अदालत में जज से कम सजा देने की गुहार लगाता रहा। पूर्व विधायक के वकीलों ने जनहित से जुड़े काम गिनाए और कहा कि उसने अपने कार्यकाल में अनेकों विद्यालय एवं कॉलेज खुलवाए हैं। कई लड़कियों की शादियां कराई। आर्थिक सहायता भी दी। ज्ञानपुर विधानसभा के क्षेत्र में कई पक्की सड़कें बनवाने का भी जिक्र किया। इसलिए इन्हें कम से कम सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें-अब इस तरह हाईटेक हुई जम्मू-कश्मीर की पुलिस, जमानत पर रिहा आतंकी की बॉडी में फिट किया GPS…

वाराणसी की एक गायिका ने पूर्व विधायक विजय मिश्र, उसके बेटे विष्णु मिश्रा, नाती विकास मिश्रा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने इस मामले में वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज कराया था।

आपको बता दें कि वाराणसी की गायिका से दुष्कर्म मामले में दोषी पाए गए निषाद पार्टी के पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्र को 15 साल के करावास की कड़ी सजा सुनाई गई है। साथ ही 1.10 लाख जुर्माना भी लगाया गया है। सजा सुनाने के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) सुबोध सिंह की अदालत ने तल्ख टिप्पणी की है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...