Friday, November 15, 2024

Ganesh Chaturthi: भागलपुर में 61 किलो सुपारी से तैयार हुए गणपति महाराज, गणेश चतुर्थी से पहले देखें भव्य तस्वीर!

Ganesh Chaturthi: देशभर में 19 सितंबर को मनाई जा रही गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार बिहार के भागलपुर स्थित सोना पट्टी में भगवान गणेश जी की खास प्रतिमा की स्थापना होने जा रही है। सोना पट्टी में गणेश जी की प्रतिमा मिट्टी से नहीं, बल्कि मीठी सुपारी से बनी है। ख़बरों के मुताबिक 61 किलो सुपारी से यह प्रतिमा तैयार की जा रही है।

बड़ी खबर–सम्राट मिहिर भोज की जयंती यात्रा में बवाल, विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से ज्यादा गिरफ्तार

करीब 11 फीट ऊंची मूर्ति (Ganesh Chaturthi)

प्रतिमा कलाकार रंजीत पंडित ने बताया कि हर वर्ष सोना मिट्टी की प्रतिमा वह ही तैयार करते हैं। जिसे शहर के अलग-अलग कोने से लोग देखने पहुंचते हैं। इस बार पूजा और खाने वाली सुपारी को मिलाकर प्रतिमा को तैयार किया जा रहा है। यह करीब 11 फीट ऊंची मूर्ति है। सुपारी से बनाने का खास मकसद है कि श्रीगणेश की पूजा बिना सुपारी के संभव नहीं है, इसलिए इस बार खास सुपारी से ही मूर्ति बन रही है। यह मूर्ति 4 माह पहले से ही तैयार होती है। इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया कि खास तरह की मिट्टी से इसमें सुपारी को चिपकाया जा रहा है।

34वां गणेश उत्सव

पूजा समिति के महंत विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि यहां पर हर वर्ष अलग-अलग तरह से प्रतिमा को तैयार किया जाता है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनती है। लोगों की काफी भीड़ होती है। इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) उत्सव का यहां 34वां साल है।

Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...