Sunday, December 15, 2024

इस बात को लेकर गढ़ चेयरमैन राकेश बजरंगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास…

गढ़मुक्तेश्वर: (Bekhabar.in): गढ़ चेयरमैन राकेश बजरंगी गढ़ नगर में गंदगी को देखकर आग बबूला हो गए। और उसके बाद तुरंत ही कर्मचारियों व अधिकारियों की क्लास लगा दी। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें गढ़ चेयरमैन राकेश बजरंगी गरम मिजाज में अधिकारियों को यह कहते नजर आ रहे हैं कि सुबह 9:00 बजे तक पूरा शहर साफ सुथरा चाहिए और शहर की सफाई करने के बाद कर्मचारी घर ना जाएं बल्कि नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें।

यह भी पढ़ें-गढ़ गंगा मेला 2023 में 17 से 29 नवम्बर तक लगेगा…

गढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश बजरंगी दिवाली और गढ़ मेले को मद्देनजर रखते हुए नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे । इसी दौरान उन्होंने देखा कि सड़क के पास एक जगह जगह पर कूड़ा पड़ा हुआ है और आवारा पशु कूड़े को खा रहे हैं। जिसे देखकर बजरंगी ने अधिकारियों फटकार लगाई कि समय से पहले ही कूड़ा उठाया जाए। साफ सफाई के मामले में किसी भी स्थिति में लापरवाही ना हो।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...