Thursday, December 12, 2024

आज होगा गढ़ गंगा मेला 2023 का भूमि पूजन…

गढ़ गंगा मेला 2023: गढ़मुक्तेश्वर के खादर में गंगा तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का आज हापुड़ डीएम द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा, जिसको लेकर जिला पंचायत विभाग तैयारियों को पूरी करने में जुटा हुआ है। मिनी भारत के नाम में विख्यात कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में आज मंत्रोच्चारण के बीच डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा की उपस्थिति में वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन किया जाएगा। इस दौरान जनपद के दोनों आला अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की जायेगी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नजर रखेंगे ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे…

गढ़ गंगा मेला 2023 में आने वाले तीस लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा के साथ ही सुरक्षा और शांति व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला पंचायत विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई भी कमी बाकी न रह पाए। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि गढ़ गंगा मेला स्थल पर मंगलवार की सुबह 10 बजे DM द्वारा भूमि पूजन करते हुए संबंधित तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...