Garh Ganga Mela 2023: कार्तिक मेला स्थल पर दुकान लगाने वाले व अन्य काम करने वाले लोगों का आवागमन शुरू हो गया है। ऐसे में ये लोग गंगा जी में स्नान भी कर रहे हैं। शुक्रवार को टापू पर स्नान करने दौरान गंगा की धारा में 4 युवक बहने लगे, शोर मचाने पर पीएसी वाहिनी के जवानों ने पहुंचकर इन चारों युवकों को बचाया।
यह भी पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला 2023: मेले की तैयारी में इस बड़ी कमी पर भड़क उठी डीएम…
गढ़ गंगा मेले में जिला पंचायत के टेंट ठेकेदार के पास काम करने वाले मजदूर विवेक, पृथ्वीराज, पप्पू और रवि निवासी बरेली शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे गंगा में स्नान करने के लिए मेरठ सेक्टर की और बीच टापू पर चले गए। इस दौरान गंगा पार करने के दौरान विवेक अचानक गंगा में बहने लगा। उसको बचाने के प्रयास में उसके तीनों साथियों ने भी गहरे जल में छलांग लगा दी। शोर सुनकर घाट पर तैनात पीएसी वाहिनी ने तुरंत स्टीमर बोट की मदद से डूबते युवकों को सही सलामत गंगा के गहरे जल से निकाल लिया। मेलाधिकारी/SDM अंकित कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि चारों युवकों को गंगा से ठीकठाक बाहर निकाल लिया गया है।