Garh Ganga Mela: गढ़ गंगा मेले का मानचित्र दो साल पहले ऑनलाइन करा दिया गया था। लेकिन अब जाकर पूरा मेला गूगल मैप पर प्रदर्शित होगा। गूगल मैप पर सेक्टर और अन्य स्थानों की पहचान हो सकेगी।
यह भी पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला 2023: मेले की तैयारी में इस बड़ी कमी पर भड़क उठी डीएम…
Garh Ganga Mela (Bekhabar.in) दो साल पहले जिला प्रशासन द्वारा गढ़ गंगा कार्तिक मेले की वेबसाइट को जारी किया गया था। इस वेबसाइट पर गंगा मेले से जुड़ी वीडियो, फोटो और गंगा आरती के अलावा नियमित रूप से होने वाले सभी कार्यक्रमों को भी अपलोड किया गया था। अब Garh Ganga Mela 2023 के दौरान एक बार फिर इस वेबसाइट को अपडेट करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसमें मेले की लोकेशन गूगल मैप पर प्रदर्शित होगी। मेेले में बने सेक्टर भी गूगल मैप की मदद से खोज सकेंगे। ताकि मेले में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
एएमए आरती मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 21 नंवबर को गंगा अवतरण कार्यक्रम, 22 को सप्तऋषि बैड, 23 को ब्रज की होली, मेरी माटी मेरा देश, 24 को कवि सम्मेलन, 25 को कामेडी शो का भव्य आयोजन किया जाएगा।