Garh Ganga Mela 2023: गढ़–गंगा मेला स्थल पर धीरे धीरे रौनक बढ़ रही है। पूरे परिवार के साथ गंगा खादर में डेरा डालने के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हापुड़ जिले के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे लगने वाले इस ऐतिहासिक गंगा मेले को चारों दिशाओं से जाने वाले मार्गों पर गंगा मैया की जय के उदघोष गूंजने लगे हैं। यह मेला 29 नवंबर तक चलेगा और 27 नवंबर को मुख्य कार्तिक पूर्णिमा स्नान हैं। गंगा मेले में 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद हैं।
यह भी पढ़ें-गढ़ गंगा स्नान मेले में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस सेवा, 10 एंबुलेंस रहेंगी मुस्तैद…
Garh Ganga Mela (Bekhabar.in) बता दें मेले में बाजार भी तेजी के साथ सज रहे है मुख्य मेला मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बढ़ रही। मेले में व्यापार की दृष्टि से आने वाले लोगों ने अपना काम जमाना शुरू कर दिया है साथ ही लोगों ने यहाँ आकर खरीददारी भी शुरू कर दी है।