Friday, November 15, 2024

गढ़ कार्तिक पूर्णिमा मेला 2023 के लिए गंगा के किनारे बसने लगी तम्बुओं की नगरी…

गढ़ कार्तिक पूर्णिमा मेला 2023: गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे रेतीले मैदान में तम्बू नगरी सजने लगी है। खादर के जंगल के मैदान में जगह तलाश करके लोग तम्बू लगाने में जुट गये है।

यह भी पढ़ें-गढ़ गंगा मेले में मोबाईल काम नहीं करता, जानिए क्यों?

गढ़ कार्तिक पूर्णिमा मेला 2023 (Bekhabar.in) गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे रेतीले मैदान में तम्बू नगरी सजने लगी है। मेले में व्यापार करने वाले लोग अभी से ही अपनी जरूरत के अनुसार जगह पर कब्जा जमा रहे हैं। लोग अपनी दुकान लगाने के लिए जगह तलाश कर तम्बू लगाने में जुटे हुए हैं। पुलिस लाईन के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों के कैम्प बनाए जाने ने भी रफ्तार पकड़ ली है। दुकानदारों ने अपने ठिए लगाने शुरु कर दिए हैं। वही तहबाजारी ठेकेदार दुकानदारों को जगह बताकर फीता से पैमाईश करते हुए नजर आये।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...