Thursday, December 12, 2024

Garh Mela News: गढ़ गंगा मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DM ने दिए सख्त निर्देश

Garh Mela News: गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हापुड़ कलेक्ट्रेट सभागार में DM प्रेरणा शर्मा और कप्तान अभिषेक वर्मा ने गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी पिछले वर्षों की कमियों से सबक लेकर ऐसी तैयारी की जाए, जिससे यहां आने वाले लोग याद रखें। उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Garh Ganga Mela: शासन से मिले 1.90 करोड़, 16 से 29 नवंबर तक चलेगा मेला

Garh Mela News: डीएम ने दिए ये निर्देश

गढ़मुक्तेश्वर(Bekhabar.in) डीएम प्रेरणा शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेला स्थल पर 14 नवंबर तक हर हाल में सभी आपात सेवाएं फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए जाएं। मेले में झूलों को विद्युत सुरक्षा के मानकों को पूरा करने के बाद ही संचालित किया जाए।

साथ ही जिला गन्ना अधिकारी से कहा कि समय से गन्ने की फसल कटवाने के लिए किसानों से संपर्क स्थापित किया जाए, जिससे कि वह कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले से पहले ही अपने खेतों से गन्ने की फसल को काट सकें। उन्होंने कहा कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के लिए नक़्शे के अनुसार अपने अपने विभाग के कार्यों को पूरी तरह सुनिश्चित कर लें, जिससे मेले की व्यवस्था को लेकर कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।

Garh Mela News: ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, मेला अधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपनिदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...