Sunday, April 13, 2025

Garh Mela Route Diversion: जान लें, गढ़ गंगा मेले के दौरान हाईवे पर रूट डायवर्जन का प्लान…

Garh Mela Route Diversion: कार्तिक पूर्णिमा मेला और गंगा स्नान पर गढ़मुक्तेश्वर से होकर दिल्ली ये बरेली की तरफ जाने वाले रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे। 23 से 29 नवंबर तक दिल्ली लखनऊ हाईवे पर भारी वाहन बंद रहेंगे। यूपी से दिल्ली तक के रास्ते भी डायवर्ट होंगे।

यह भी पढ़ें-गढ़ मेले में भैंसा दौड़ को लेकर पुलिस अलर्ट, रिहर्सल करते दो युवकों को दबोचा

Garh Mela Route Diversion (Bekhabar.in) हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान जाम से मुक्ति पाने के लिए दिल्ली लखनऊ हाईवे पर भारी और माल वाहक वाहनों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। हापुड़ और अमरोहा के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। 23 नवम्बर की शाम से लेकर 29 नवंबर तक हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

Garh Mela Route Diversion:गढ़ मेले के दौरान ऐसे होगा रूट डावर्जन

  • मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद के कांठ से धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ से मोदीनगर होकर गाजियाबाद तथा दिल्ली निकाला जाएगा।
  • दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद के लाल कुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी से होकर भेजा जायेगा।
  • मुरादाबाद से मेरठ के लिए जाने वाले वाहन अमरोहा के अतरासी रोड से अमरोहा, नौगांवा सादात और नूरपुर होकर मेरठ के लिए निकलेंगे।
  • हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर निकलेंगे।
  • चांदपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन बिजनौर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होकर जायेंगे।
  • गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हल्दौर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होकर जायेंगे।
  • स्याना-बुलंदशहर से मेरठ-हापुड़ को जाने वाले वाहन स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा होकर गुजरेंगे।
  • गढ़ की तरफ से रामपुर को जाने वाले वाहन स्याना, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद से होकर जायेंगे।
  • हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन बुलंदशहर, नरौरा होकर आगे निकलेंगे।
  • नेशनल हाईवे के स्याना फ्लाई ओवर से कोई भी वाहन गढ़ की ओर नहीं आएगा।
  • रामपुर से बबराला, नरौरा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, गाजियाबाद लाल कुआं होकर दिल्ली की तरफ आ जा सकेंगे।
  • बरेली से दिल्ली की तरफ आने जाने वाले भारी वाहन बबराला, नरौरा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, गाजियाबाद लाल कुआं होकर निकलेंगे।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...