Thursday, April 24, 2025

ऊर्जा और जलशक्ति मंत्री से मिले गढ़मुक्तेश्वर विधायक, अब क्षेत्र में होगा ये बड़ा काम…

गढ़मुक्तेश्वर विधायक: आज मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया लखनऊ जाकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की। और दोनों कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग से जुड़ी गढ़मुक्तेश्वर की समस्याओं से अवगत कराया ।

गढ़मुक्तेश्वर विधायक

गढ़मुक्तेश्वर विधायक को मिला गंगा पर बांध बनने का आश्वाशन

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात करके गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने बाढ से निजात पाने के लिए अपनी कुछ बातें रखीं। मिली जानकारी के अनुसार विधायक के इस प्रस्ताव पर जलशक्ति मंत्री ने गंगा पर बांध बनवाने का आश्वाशन दिया। बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए यह बहुत ही राहत भरी खबर है।

बता दें कि इन दिनों गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के गंगा के किनारे वाले बहुत सारे गांव भयंकर बाढ़ का सामना कर रहे हैं इस बार अन्य बार के मुकाबले अधिक बरसात होने के कारण बाढ़ का प्रकोप भी अधिक है। गंगा किनारे के खादर के गावों में अभी भी बाढ़ का खतरा मंढराया हुआ है। खेती की फसल के बहुत बड़े क्षेत्रफल वाले एरिया में पिछले कई महीनों से लगातार पानी भरा हुआ है पानी ना सूखने के कारण फसलें आखिरी सांस ले रही हैं।

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री से हुई ये बात

लखनऊ पहुंचे गढ़ विधायक ने एक बार में कई निशाने साधे इस दौरान वे नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा से भी मिले उनसे मिलकर गढ़मुक्तेश्वर विधायक विधायक ने गढ़ नगर और तीर्थनगरी बृजघाट के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की और साथ ही कुछ प्रस्ताव भी रखे। इस मौके पर ए. के. शर्मा से गढ़मुक्तेश्वर की बिजली की समस्या को लेकर भी विधायक ने अवगत कराया। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गढ़मुक्तेश्वर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 450 करोड़ रुपये की सौगात मिली है।

यह भी पढ़ें-गढ़ नगर पालिका के रिश्वतखोर कर्मचारी की योगी से शिकायत…

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...