Garhmukteshwar News: गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए अब एक ऐसा केंद्र बनाने की प्लानिंग शुरू हो गई है। अब बीज, खाद, फसलों की दवा समेत अन्य समस्याओं का समाधान अब एक ही जगह पर होगा। शासन के निर्देश पर गढ़मुक्तेश्वर में किसान कल्याण केंद्र बनाने के लिए पालिका ने भूमि चिन्हित कर SDM को रिपोर्ट भेजी है। इसके लिए बजट का पैसा मिलते ही किसान कल्याण केंद्र का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-Simbholi News : शुरू हुआ सिंभावली चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू, किसानों को मिलेगी राहत…
Garhmukteshwar News (Bekhabar.in) गढ़ नगर पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर गढ़ एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने नगर पालिका कार्यालय को पत्र भेजा था। जिसमें किसान कल्याण केंद्र बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने बात कही गई। उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा गया।और सर्वसम्मति से भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित हुआ।
बजरंगी ने बताया कि महमाई रोड पर (गढ़ बांगर) के खसरा संख्या 2812क में 8 सौ मीटर भूमि किसान कल्याण केंद्र के निर्माण हेतु उपलब्ध करा दी गई है। जिसकी सूचना SDM कार्यालय को भेज दी गई है। जिसके बाद SDM अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि जमीन चिन्हित करने के बाद इसका प्रस्ताव उच्चाधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जा रहा है। बजट मिलते ही केंद्र का निर्माण चालू करा दिया जाएगा।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं