Thursday, December 12, 2024

Garhmukteshwar News: गुरुकुल पूठ में होगा दो दिवसीय महा सम्मेलन…

Garhmukteshwar News: हापुड़ जिले में गंगा किनारे पूठ गांव में स्थित महर्षि दयानंद गुरुकुल महाविद्यालय के द्वारा दो दिवसीय महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो कि 24 दिसंबर को प्रारंभ होगा। यह आयोजन ऐसे मौके पर हो रहा है जिसमें गुरुकुल पूठ के संस्थापक स्वर्गीय धर्मेश्वरानंद सरस्वती का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Simbhaoli News: सिंभावली शुगर मिल और बैंक अफसरों ने किया बड़ा घपला, सीबीआई जांच के आदेश…

स्वामी प्रणवानंद की अध्यक्षता में चतुर्वेदशतकम यज्ञ शुरू होगा, जिसकी पूर्णाहुति 25 दिसंबर को होगी। जिसमें गढ़ क्षेत्र समेत आसपास के जिलों से हजारों लोग हिस्सा लेंगे। इस महा सम्मेलन में प्रतिदिन यज्ञ, प्रवचन और भजन सम्मेलन का आयोजन होगा। साथ ही ब्रह्मचारियों द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन भी किया जाएगा।

आचार्य दिनेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय महा सम्मेलन के अंतिम दिन महविद्यालय के ब्रह्मचारियों द्वारा ज्ञानेंद्र गांधी के दिशा निर्देशन और सुधीर आचार्य के संयोजन में आसन, व्यायाम, दंड बैठक, लाठी, स्तूप, शब्दभेदी बाण, धनुर्विद्या प्रदर्शन एवं प्राणायाम द्वारा सरिया मोडऩा और जंजीर तोडऩे जैसे हैरत अंगेज करतब दिखाए जाएंगे।

यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे चैनल में पहले से नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://whatsapp.com/channel/0029VaAeAJ4KbYMRp2sdo80J

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...