Friday, April 4, 2025

Nauchandi Express के जनरल कोच में अब हापुड़ से सीट मिलना होगा मुश्किल, ये है बड़ी वजह

Nauchandi Express: सहारनपुर से चलकर प्रयागराज तक जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस (Nauchandi Express) ट्रेन से लखनऊ और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को बिना रिजर्वेशन अब सीट पाने के लिए कडी मशक्कत करनी पड़ेगी। एक अक्टूबर से ट्रेन को लेकर बदलाव हुआ है जिसकी वजह से प्रभाव देखने को मिल रहा है अब ट्रेन के पांचों जनरल कोच सहारनुपर रेलवे स्टेशन से ही जुड़कर चलेंगे। इसलिए हापुड़ पहुंचने पर जनरल कोच में यात्रियों को सीट मिल पाना कठिन होगा।

यह भी पढ़ें-Railway News : यूपी और दिल्ली की ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस टाइम से चलेगी ट्रेनें

ये है बड़ी वजह

बता दें कि अभी तक नौचंदी एक्सप्रेस (Nauchandi Express) में दो जनरल कोच शुरुआत में ही सहारनपुर से जुड़ते थे और तीन जनरल कोच मेरठ रेलवे जंक्शन से ट्रेन में जोड़े दिए जाते थे। ऐसे में सहारनुपर, मुजफ्फरनगर के लोगों को दो जनरल डिब्बों में ही सीट मिल पाती थी। उसके बाद मेरठ से तीन डिब्बे जुड़ने के कारण हापुड़ के यात्रियों को जनरल कोच में आसानी से सीट मिल जाती थी।

लेकिन इसमें हुए बदलाव के बाद अब ट्रेन के सभी कोच सहारनपुर से ही जुड़कर चलेंगे, जिसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन के जनरल कोच हापुड़ से पहले फुल होकर आयेंगे। ऐसे में लखनऊ, प्रयागराज की तरफ जाने वाले हापुड़ के यात्रियों को जनरल कोच में सीट मिल पाना मुश्किल होगा।

Nauchandi Express के समय में भी हुआ परिवर्तन

यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रात करीब 8.40 बजे पहुंचकर दस मिनट ठहरने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना होती थी। लेकिन, एक अक्टूबर से नई समय सारिणी लागू होने के बाद नौचंदी एक्सप्रेस अब 10 मिनट बाद 8.50 पर हापुड़ पहुँचती है। इसके बाद यह हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर भी कुछ मिनटों के लिए रुकती है।

क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि पहले तीन जनरल कोच मेरठ स्टेशन से ट्रेन में जुड़ते थे, जिसके बाद ट्रेन का अगला स्टॉप हापुड़ होता है। तब यहां के यात्रियों को सीटें मिलने की संभावना रहती थी। लेकिन, अब सहारनपुर से ही पांचों जनरल कोच जुड़ जाएंगे। हो सकता है, इससे मुसाफिरों को कुछ दिक्कतें हों।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...