Thursday, December 12, 2024

German Tattoo Artist Killed in Israel: आखिर कौन है ये लड़की जिसके संग हमास के आतंकी बने जानवर, ‘अल्ला हू अकबर’ के नारे भी लगाए

German Tattoo Artist Killed in Israel: इजरायल में शनिवार की सुबह जो घटना घटी, उसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। हमास के आतंकियों ने कुछ ही मिनटों में 5,000 रॉकेट फायर किए। इन रॉकेटों के द्वारा उन्होंने दक्षिणी इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। इस दौरान कई हथियारबंद आतंकी इजरायल के दक्षिणी क्षेत्र में घुस गए और वहां के आम नागरिकों को किडनैप किया। इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसके परिणामस्वरूप सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें खून से लथपथ महिलाएं और बच्चे दिखाई दे रहे हैं। हमास के आतंकवादी उन पर अपना आतंक बरपाये बिना कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। German Tattoo Artist Killed in Israel

ये भी पढ़ें- Nushrat Bharucha Missing: भारतीय अभिनेत्री नुसरत इस्राइल युद्ध में लापता, इंडस्ट्री में हड़कंप

‘अल्ला हू अकबर’ के नारे भी लगाए । German Tattoo Artist Killed in Israel

इसी तरह के एक वीडियो ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। वह वीडियो जिसने देखा उसका दिल दहल गया। वीडियो में एक लड़की की लाश को ट्रक पर रखा हुआ देखा जा सकता है और इस पर आतंकी बैठे हैं। वे लाश के कपड़े उतारते हैं, उस पर थूकते हैं और फिर बंदूकें दिखाकर इजरायल पर हमले का जश्न मनाते हैं। उन्होंने इस दौरान ‘अल्ला हू अकबर’ के नारे भी लगाए। उनका मानना था कि इम्होने इजरायल की महिला सैनिक को पकड़ लिया है, लेकिन अब इस लड़की की पहचान हो गई है। उसके साथ जो कुछ हुआ, उससे उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में है। German Tattoo Artist Killed in Israel

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas war: इजरायल पर हमले के बाद ईरान में जश्न, तालिबान ने कर दी ये बड़ी मांग…

जर्मन की टैटू आर्टिस्ट है मृतक लड़की

ये लड़की जर्मनी की रहने वाली एक टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक थीं. जो इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थीं। हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ की और अन्य लोगों के साथ ही शानी को भी किडनैप कर लिया। इसके बाद उन्होंने शानी की 30 साल की आयु में हत्या कर दी। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शानी की कजिन तोमासिना वेनट्रॉब-लाउक ने शानी की पहचान की। उन्होंने कहा कि परिवार ने उनके टैटू और बालों से पहचान लिया। वह कहती हैं, ‘हमें कुछ नहीं पता। हम किसी सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहे हैं। वह वाकई में शानी है। वह एक शांति पर आयोजित संगीत महोत्सव में गई थी। यह हमारे परिवार के लिए एक बुरा सपना है।’ German Tattoo Artist Killed in Israel

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...