Ghaziabad News : कुछ दिन पहले एक शिक्षिका से अमेज कार लूटकर कुछ बदमाश फरार हो गए थे। कार लूटने के साथ साथ शिक्षिका के अपहरण का भी प्रयास किया गया था। लेकिन, उसी दौरान एक राहगीर आने से बदमाश शिक्षिका की कार लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद शिक्षकों ने समूह में जाकर जिलाधिकारी कार्यालय को घेरा और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया था जिसमें जिले में शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर मांग की गई थी।
इसके बाद रविवार रात को लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। बताया जा रहा है कि कार लूटने वाला बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश में था। जिसपर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की टीम ने भी गोली चलाकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-Up Development: योगी सरकार के खास प्लान से चमकेंगे यूपी के ये 8 शहर…
Ghaziabad News: यह है पूरा मामला
गाज़ियाबाद के लोनी थाने के ACP रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण व लोनी थाना पुलिस को मिली सूचना के बाद इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की गई थी। कुछ ही देर बाद बंथला से चिरोड़ी वाली नहर की पटरी के पास स्वाट टीम ग्रामीण एवं लोनी थाने की पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद पुलिस ने जख्मी बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं