Friday, April 18, 2025

Ghaziabad News: श्री कृष्ण जन्मभूमि के पैरोकार को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, जाने क्या है पूरा मामला…

Ghaziabad News : मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले के पैरोकार सत्यम पंडित को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। शनिवार की सुबह जब वो अपने ऑफिस पहुंचे तो उस समय उन्हें एक पत्र मिला। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तरफ से दी गई है। साथ ही इस पत्र में राजस्थान के कन्हैया लाल का भी जिक्र किया गया गया है।

Ghaziabad News: धमकी भरा मिला पत्र

गाजियाबाद निवासी सत्यम पंडित ने बताया कि वे श्री कृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा प्रकरण में वादी है और जिला जज गाजियाबाद के द्वारा 30 नवंबर को उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया भी गया था। शनिवार की सुबह 10:30 बजे जब सत्यम पंडित शंभू दयाल परिसर स्थित अपना कार्यालय खोल ही रहे थे तभी कार्यालय में एक पत्र दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें-UP News: महिलाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब रोडवेज बसों में इन उम्र की महिलाएं कर सकेंगी मुफ़्त यात्रा…पूरी खबर पढ़ने के…

पत्र में सीधे तौर पर धमकी दी गई थी कि ‘मि. सत्यम पंडित तू श्री कृष्ण भूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा केस में पैरवी करना छोड़ दे वर्ना अल्लाह का वास्ता राजस्थान के कन्हैया लाला की तरह तेरा भी तन सिर से जुदा कर देंगे। माशाअल्लाह- पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ यह पत्र हिंग्लिश में टाइप कर लिखा गया है। इस पत्र के मामले की शिकायत गाजियाबाद थाना कोतवाली में की गई है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...