Thursday, November 14, 2024

Ghaziabad: चलती ट्रेन में फंसा युवक, स्टेशन पर मची अफरातफरी…

Ghaziabad: में चलती ट्रेन में चढ़ना एक यात्री को इतना महंगा पड गया कि उसकी जान बाल बाल बची। आनंद विहार से गाजीपुर जा रही ट्रेन के गाज़ियाबाद जंक्शन पर रुकने पर एक यात्री पानी लेने के लिए उतरा था। जैसे ही वह पानी लेकर वापस लौटा, इतने में ट्रेन चल दी तो उसने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो वह गेट पर ही लटक गया। किसी तरह आरपीएफ कर्मियों ने मौके पर सतर्कता दिखाते हुए दौड़कर उसकी जान बचाई। घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है।

Ghaziabad में ट्रेन से लटक गया यात्री

Ghaziabad रेलवे स्टेशन का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें एक युवक चलती ट्रेन में भागकर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान जल्दबाजी में बैलेंस बिगड़ने से वह दरवाजे पर ही लटक गया और करीब दस मीटर तक चलती ट्रेन के साथ साथ घिसटता हुआ आगे जाने लगा। प्लेटफार्म पर मौजूद RPF की सतर्कता से उस व्यक्ति की जान बच गई। यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें- मेट्रो में चाचा ने बेफिक्र होकर सुलगाई बीड़ी, फिर Delhi Metro ने क्या किया ?

IAS Success Story: कुली से बने IAS, स्टेशन के फ्री WiFi से की पढ़ाई…

10 मीटर तक घिसटता गया यात्री

महेंद्र कुमार ट्रेन के साथ करीब 10 मीटर घिसटते गए। यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच घिसटता देख आरपीएफ के एएसआई राजेंद्र सिंह और सिपाही सत्येंद्र कुमार ने यात्री को ट्रेन से नीचे गिरने से बचाया। यदि आरपीएफ स्टाफ ने मुस्तैदी न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि इससे पहले भी ट्रेन से बैलेंस बिगड़ने की वजह से इस तरह के ट्रेन हादसे हो चुके हैं। कई ऐसे मौके आए हैं जब आरपीएफ स्‍टाफ ने यात्रियों की जान बचाई है।

रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा गई गई जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम को आनंद विहार से गाजीपुर जा रही ट्रेन में अमेठी के फरवा गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार सफर कर रहे थे। जो कि Ghaziabad रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए नीचे उतरे थे। वह जब तक पानी लेकर लौटे तब तक ट्रेन चलनी शुरू हो गई थी। वह चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गेट पर लटक गए, इस दौरान ट्रेन की स्पीड बढ़ गई।

Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...