Government Job: आज यानि मंगलवार (8 अगस्त 2023) को उत्तर प्रदेश के शामली में सेना ने AGNIVEER भर्ती के लिए डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है 8 अगस्त से शुरू होकर यह AGNIVEER भर्ती प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी तक चलेगी 13 दिन तक चलने वाली इस भर्ती में पश्चिम यूपी के 13 जिलों के युवा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे पहले दिन जनपद रामपुर और शामली के एक हजार अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे। यहां दोनों जिलों के 1 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। पिछले दिनों जो लिखित परीक्षा में पास हुए वही युवा भर्ती में भाग ले सकेंगे।
AGNIVEER (Government Job) बनने के लिए डाॅ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया हर दिन सुबह छह बजे शुरू होगी। मुख्य रूप से यह शारीरिक दक्षता मापने की परीक्षा है इस प्रक्रिया में सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ होगी जो मैदान में बने 400 मीटर के ट्रैक पर चार राउण्ड में पूरी होगी, दौड में पास होने वाले युवा लंबी कूद,बीम, जिकजैक की प्रक्रिया से होकर गुजरेंगे। इन सभी टास्क को पास करने वालों के दस्तावेज जमा किए जाएंगे। बाद में उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया जायेगा
सोमवार की शाम को ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं । पूरे स्टेडियम की कमान सेना ने संभाल ली है ।आसपास के रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है। स्टेडियम में सिर्फ भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ही एंट्री मिलेगी । रात में एक बजे ही अभर्थियों को मैन गेट से एंट्री देकर उचित स्थान पर बिठा दिया जायेगा
AGNIVEER अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बसों स्टैंड पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए। भर्ती स्थल डॉ अम्बेडकर स्टेडियम से रेलवे स्टेशन थोड़ी ही दूरी पर ही है। एक बस अड्डा अग्रसेन चौक के पास है, जहां अलग अलग जिलों के अभ्यर्थी बसों के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के इन जिलों की होगी भर्ती
- जिला ————— दिनांक
- शामली और रामपुर——08 अगस्त
- मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर——09 अगस्त
- हापुड़ और गाजियाबाद——- 10 अगस्त
- बिजनौर——————— 11 अगस्त
- बागपत———————–12 अगस्त
- मेरठ————————-13 अगस्त
- अमरोहा——————— 16 अगस्त
- मुजफ्फरनगर—————17 अगस्त
- बुलंदशहर——————-18 व 19 अगस्त
- सहारनपुर—————— 20 अगस्त
Government Job में इस तरह होता है AGNIVEER का चयन
Government Job में देश सेवा करने के इच्छुक युवा अग्निवीर बनने की चाह रखते हैं इसके लिए सबसे पहले आवेदन के बाद लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट को क्लियर करना होता है चयन के बाद ट्रेनिंग होती है एक अग्निवीर का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है
अग्निवीर भर्ती के लिए Apply करने हेतु यहाँ क्लिक करें।