हमास की नुखबा फोर्स (Hamas al-Nukhba Force): सात अक्टूबर को हमले के बाद इजरायल की सेना ने हमास पर एक्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को इजरायली सेना ने हमास की नुखबा फोर्स को टारगेट किया। नुखबा बेहद खतरनाक फोर्स है, जो पहले भी इजरायली सेना पर सफल हमले कर चुकी है। इजरायल और हमास के बीच हफ्तेभर से जंग चल रही है। इस जंग के बीच अब एक नई फोर्स का नाम सामने आ रहा है और जो है ‘नुखबा फोर्स’। ये फिलिस्तीन के संगठन हमास से ही जुड़ी हुई है।
खबर में आगे पढ़ें…

यह भी पढ़ें-इजरायल-हमास युद्ध पर 2 गुटों में बंटी दुनिया, जाने कौन सा देश किसके साथ
नुखबा फोर्स की एंट्री के बाद अब इजरायली सेना ने ऑपरेशन फास्ट कर दिया है। इजरायल की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने जानकारी दी कि अब नुखबा को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर होने वाले हमलों में नुखबा फोर्स का ही हाथ था।
कितनी खतरनाक है हमास की नुखबा फोर्स?
इजरायली सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, नुखबा फोर्स में हमास के ऐसे लड़ाके शामिल हैं जो घात लगाकर हमला करने में माहिर हैं। साथ ही सुरंग बनाकर घुसपैठ भी करते हैं।
इजरायली सेना ने यह भी बताया कि नुखबा फोर्स से जुड़े हुए लड़ाके एंटी-टैंक मिसाइलों, रॉकेट और स्नाइपर का इस्तेमाल करना भी बखूबी जानते हैं।
इजरायल पर घात लगाकर हमले करने के साथ ही नुखबा फोर्स के लड़ाके हमास नेताओं और उनके ठिकानों की सुरक्षा भी संभालते हैं। नुखबा फोर्स के लड़ाकों को बंधक बनाने की तगड़ी ट्रेनिंग भी दी जाती है।
ऐसी होती है हमास की नुखबा फोर्स की ट्रेनिंग
हमास की नुखबा फोर्स के लड़ाकों की ट्रेनिंग भी बहुत हार्ड होती है। उन्हें हथियार और विस्फोटक सामग्री को संभालने की अच्छीखासी ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही स्कूबा डायविंग और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट के लिए भी इन्हें तैयार किया जाता है।
नुखबा फोर्स के लड़ाके जमीन पर असॉल्ट राइफल्स, स्नाइपर राइफल्स और मशीन गन से लैस रहते हैं। इतना ही नहीं, उनके पास रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और एंटी-टैंक मिसाइलें भी साथ में होती हैं।
बढ़ी रही है नुखबा के लड़ाकों की संख्या
हमास की हमास की नुखबा फोर्स 2014 के संघर्ष में भी गाजा युद्ध में भी शामिल रही थी। उस समय इन लड़ाकों ने इजरायली सेना पर बहुत सारे सफल हमले किए थे।
जिसके बाद इजरायली सेना ने ‘ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज’ शुरू किया था। इस ऑपरेशन में हमास की नुखबा के कई लड़ाई मारे गए थे।
हाल के सालों में अल-नुखबा के लड़ाकों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ी है। साथ ही साथ उनकी क्षमताओं में भी बढ़ोतरी हो रही हैं। इसने अल-नुखबा को हमास की अहम यूनिट बना दिया है। हालांकि, अल-नुखबा के कई लड़ाके आईएसआईएस के हाथों मारे भी गए हैं।
फैला रखा है सुरंग का नेटवर्क
इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने बताया था कि हमास ने अंडरग्राउंड सुरंग का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर रखा है।
IDF के अनुसार, 2007 में गाजा पट्टी पर कब्जा करने के बाद से हमास के लड़ाके इन सुरंगों का इस्तेमाल गाजा सिटी से गाजा पट्टी के बाकी इलाकों में आने-जाने के लिए करते रहे हैं।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं