Saturday, December 14, 2024

Hanumangarhi Murder: अयोध्या में हनुमानगढ़ी के साधु की गला रेतकर हत्या, मंदिर परिसर में मिली लाश…

Hanumangarhi Murder: रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी में साधु की गला रेतकर हत्‍या (Hanumangarhi Murder) कर दी गई। गुरुवार सुबह इस घटना के बारे में पता चल तो हड़कंप मच गया। साधु राम सहारे हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के परम शिष्‍य थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और घटना की सूचना पर आईजी और SSP सहित पुलिस के अन्‍य अधिकारी हनुमानगढ़ी कैंपस में पहुंचे। मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है। बताया जा रहा है कि अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के मामले को लेकर हत्‍या की घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में तिरंगा: ये खबर पढ़कर गर्व से चौड़ा हो जाएगा आपका सीना, अब पाकिस्तान में…

Hanumangarhi Murder: बताया जा रहा है कि घटना के दौरान परिसर में CCTV कैमरे बंद कर दिए गए थे। घटना के बाद से ही मंदिर परिसर में रहने वाला एक युवक गायब चल रहा है। उस पर भी हत्‍या का शक जताया जा रहा है। हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित कक्ष में साधु राम सहारे दास का आवास था। इसी कमरे से उनका शव मिला है। उनके गले पर गहरे निशान मिले हैं। अयोध्या पुलिस के साथ फोरेंसिक जांच करने वाली टीम भी घटना की जांच में जुटी हुई है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...