Sunday, December 15, 2024

हापुड़: आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बने धर्मेन्द्र चौधरी

हापुड़: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी है। पार्टी ने हापुड़ के सूर्या विहार स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया। जिसमे पार्टी प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी डॉ. नरेंद्र सोलंकी व प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान के नेतृत्व में धर्मेंद्र चौधरी को हापुड़ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

आम आदमी पार्टी हापुड़

धर्मेंद्र मूल रूप से गांव नूरपुर के रहने वाले हैं। साथ ही वीपी सिंह को जिले का महासचिव व अरूण शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।


डॉ. नरेंद्र सोलंकी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी को साथ लेकर काम करेंं। प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। हापुड़ जिले की नई जिम्मेदारी मिलने पर धर्मेन्द्र चोंधरी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है वे उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वाह करेंगे और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे।

यह भी पढ़ें-Hapur: स्कूल के बच्चों से कलावा खुलवाने वाली शिक्षिका निलंबित…

   Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...