खबर हापुड़ की: नगर कोतवाली क्षेत्र हापुड़ में टू-व्हीलर की ब्रांडेड आयटम कंपनी के अधिकारियों ने उनके नाम पर हो रही नकली पार्ट्स की बिक्री की सूचना पर पुलिस के साथ जाकर तीन दुकानों पर छापेमारी की है। तीनों ही दुकानों पर नकली पार्ट्स पाए गए जिसके बाद जिले के अन्य पार्ट्स की दुकान चलाने वालों में हड़कम मच गया हैं। वहीं कम्पनी के अधिकारियों ने तीनों दुकानदारों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें-Hapur News : CRPF में हलवदार के पद पर तैनात हापुड़ के अरविंद शर्मा की हार्ट अटैक से मौत…
खबर हापुड़ की: ये है पूरा मामला
ब्रांडेड कम्पनी के कर्मचारी विप्लव विश्वास को लगातार हापुड़ जिले मे उनकी कंपनी के नाम पर नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने की शिकायत मिल रही थी। विपल्व विश्वास ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह नोएडा के सेक्टर-132 स्थित टीवीएस मोटर्स कम्पनी में जांच अधिकारी के तौरपर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथी और कंपनी के प्रबंधक तन्मय घोष के साथ हापुड़ जिले में आकर कंपनी की सूचना पर पुलिस के साथ छापा मारा था। हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर भारत ऑटो मोबाइल्स, संगम सर्विस सेन्टर और गाबा आटो मोबाइल्स पर कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बेचते पकड़े गए।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं