Hapur News : हापुड़ जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह आरोपी रास्तों में खड़ी कारों का शीशा तोड़कर चोरी करते थे। दोनों आरोपियों को हापुड़ पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही चोरी किए गए रुपए और चोरी करने में उपयोग होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
Hapur News (Bekhabar.in) डीएसपी स्तुति सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरा के पास बुलेरो कार से गैंग के सदस्यों ने कारों का शीशा तोड़कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश करके कुछ ही घंटो में इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और चोरी किए हुए 11 हजार 700 रूपए व 2 गुलेल, 8 लोहे के बेरिंग गोलियां, 1 बैग, 1 आधार कार्ड, 2 चाकू बरामद किए हैं।