Sunday, December 15, 2024

Hapur News: रात में कम सवारी होने पर रास्ते में ही सड़क पर उतार देगी हापुड़ की रोडवेज बसें, जानें क्यों…

Hapur News: सर्दी के मौसम में रात के समय यात्रियों का सफर करना अब मुश्किल भरा हो सकता है। परिवहन निगम द्वारा रात में यात्रियों की संख्या कम होने पर बसों को रोक दिया जाएगा। बस में अगर यात्रियों की संख्या अगर 25 से कम है तो, बीच रास्ते में ही बस को रोकर पीछे से आ रही दूसरी बस में सबार करके यात्रियों को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें-Train Delhi To Ayodhya: राम मन्दिर जाना होगा आसान, दिल्ली से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस…

Hapur News: जानकारी के मुताबिक हापुड़ रोडवेज डिपो द्वारा लखनऊ, बरेली, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 112 बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन बढ़ती सर्दी के साथ ही रात में यात्रियों की संख्या बहुत कम होने लगी है। ऐसे में बसों को यात्री नहीं मिल पाने के कारण हापुड़ डिपो को राजस्व की हानि हो रही है।

जिसके बाद हापुड़ डिपो ने बड़ा फैसला लिया है कि रात्रि में यात्रियों की संख्या कम होने पर बसों का संचालन कम कर दिया है। रात में 25 यात्री होने के बाद ही बस का संचालन किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि मुख्यालय के आदेश के बाद सभी चालकों और परिचालकों को 50 प्रतिशत सवारी के हिसाब से बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे चैनल में पहले से नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://whatsapp.com/channel/0029VaAeAJ4KbYMRp2sdo80J

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...