Hapur News : सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में हरोड़ा मोड़ से गुजरते हुए सिंभावली में जय गुरुदेव के अनुयायियों ने जन जागरण रैली निकाली। ग्रामीणों से जीव हत्या करने वालों से इसका त्याग करने का भी आह्वान किया।
शाहकारी होने का किया आह्वान
जय गुरुदेव समूह के संचालक प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जन जागरण रैली निकल गई है। इस रैली के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया है कि अगर आप कुदरत की मार से बचना चाहते हो तो शाहकारी हो जाओ। आप किसी भी जीव जंतु, पशु पक्षी पर हिंसा न करने का संकल्प लो और न ही उनका अंडा या मांस खाओ। इस जन जागरूकता रैली में प्रमुख रूप से धर्मवीर सिंह, कुंवरपाल, रामकिशन, मंजू देवी, बृजेश देवी, अंजू कुमारी, राजा, लकी पाल, टीटू चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।