Hapur Weather Today: आज पूरे हापुड़ जिले में कोहरे के साथ बारिश का भी अलर्ट है। इससे हापुड़, पिलखुआ, धौलाना, बाबूगढ़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, बहादुरगढ़, सहित पूरे जिले में पारा गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रदूषण में भी कोई कमी नहीं आई है। हवाएं और भी जहरीली होती जा रही हैं।
यह भी पढ़ें-Hapur Mandi: दुनिया के कई देशों तक होती हैं हापुड़ के गुड़ की सप्लाई…
Hapur Weather Today: उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, हापुड़ के मौसम में तब्दीली होने के आसार हैं। अगले तीन दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिससे सूर्यदेव भी मुश्किल से ही देखने को मिलेंगे। साथ ही बताया कि धूप न निकलने की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकतम औसत तापमान 25 और न्यूनतम औसत तापमान 13 डिग्री तक रहने का अनुमान है। ऐसे बदलते मौसम में बच्चों, बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। साथ ही ह्रदय रोगियों को भी सावधान रहने की जरूरत है। सांस के मरीज भी इस दौरान होशियार रहें।