Thursday, November 14, 2024

Har Ghar Tiranga: मोदी की अपील डी पी पर लगाएं तिरंगा….

Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी से अपना फ़ोटो हटाकर तिरंगा लगा लिया है.और देशवासियों से भी अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासी अपनी डी पी पर तिरंगा लगाकर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को मजबूत बनाएं …

15 अगस्त 2023 को देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा इस अवसर पर पिछले वर्ष कि तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने कि अपील कि है साथ ही प्रधानमंत्री ने सबसे पहले अपने ट्विटर पर तिरंगा की डी पी लगाकर देश वासियों से भी डी पी पर तिरंगा लगाने कि अपील कि है ।

Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान क्या है ?

हर घर तिरंगा’  77 वें स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्‍य में ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्‍सव के तत्‍वावधान में पुनः चलाया गया एक अभियान है। जिसके अन्तर्गत लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस अभियान कि शुरुआत पिछले साल 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

आज़ादी का जश्न मनाने के क्रम में अपने राष्ट्र ध्वज को सामूहिक रूप से घरों पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध को प्रदर्शित करता है , बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।

प्रधानमंत्री का tweet

13 से 15 अगस्त है चलेगा Har Ghar Tiranga अभियान

Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कहा गया है कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता के साथ ही अखंडता का भी प्रतीक है। हर भारत वासी का तिरंगे के साथ भावात्मक जुड़ाव रहा है, जो हर भारतीय को देश की उन्नति को लेकर प्रोत्साहित करता है। उन्होंने सभी भारतीय नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने की अपली की है। साथ ही सभी को तिरंगे के साथ अपनी एकसेल्फ़ी, फोटो और वीडियो बनाकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर पोस्ट करके की सलाह दी गई है।

डीपी लगाने पर मिलेगा Har Ghar Tiranga Certificate :

बता दें कि है कि Har Ghar Tiranga Certificate अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया aअकाउंट्स पर तिरंगा की डीपी लगाकर जो भी इस अभियान से जुड़ेगा उसे भारत सरकार की तरफ से ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाईट https://harghartiranga.com/ पर जाकर अपना आवेदन करना होगा। जहां पर तिरंगा झंडे के साथ अपनी एक सेल्फ़ी अपलोड करने के साथ ही कुछ अन्य स्टेप पूरे कर आसानी से प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है ।

Har Ghar Tiranga : अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...