Thursday, December 12, 2024

भदस्याना में स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर की डेंगू की जांच…

भदस्याना: मंगलवार को हापुड़ जनपद के गांव भदस्याना में लहडरा रोड पर स्थित जहारवीर मन्दिर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा कैम्प लगाया गया। जिसमें मरीजों की डेंगू , मलेरिया व टाइफाइड की जांच की गई। और आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।

भदस्याना

बता दें कि बरसात के बाद अब क्षेत्र में वायरल व डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है। तीन दिन पहले भदस्याना में डेंगू बुखार के कारण एक युवक की मौत के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गढ़मुक्तेश्वर से गांव में पहुंची। और कैम्प लगाकर बुखार के मरीजों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें- गांव भदस्याना में डेंगू बुखार से युवक की मौत, घर में बची अकेली मां…

मौलाना का ऐलान हापुड़ जिले में में खोले जायेंगे 120 मदरसे, जानिए पूरा प्लान…

50 मरीजों की जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

गढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश भारती ने बताया कि भदस्याना गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया जिसमें 50 मरीजों के सैंपल लेकर डेंगू , मलेरिया व टाइफाइड की जांच की गई। जांच की रिपोर्ट में सामने आया कि सभी 50 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।

हमारे ऑफिसियल ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...