Thursday, December 12, 2024

कभी इसका तो कभी उसका… कैसे हो जाता है लोगों का MMS Leak? विस्तार से जानिए…

MMS Leak… आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे। ये वीडियो किसी की निजी जीवन का हिस्सा होते हैं। हाल कुछ समय में कई प्रमुख नामों के MMS लीक हो चुके हैं। इसमें कुल्हड़ पिज्जा वाले जैसे कुछ अन्य यूट्यूबर्स के नाम शामिल हैं, लेकिन सवाल यह है कि इन व्यक्तियों के वीडियो कैसे लीक होते हैं? किसी फोन से निजी वीडियो का दुरुपयोग होना एक गंभीर समस्या है। ऐसे घटनाओं के पीछे कई कारण हो सकते हैं, और इसमें कहीं न कहीं प्रतिशोध या बदले की भावना शामिल हो सकती है। इसके साथ ही हम इससे बचने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। MMS Leak

ये भी पढ़ें- कुल्हड़ पिज्जा कपल के बाद इस यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक, अब रोते-रोते कही ये बात

रिवेंज पॉर्न 

ये टर्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद खुब चर्चा में रहा है। दरअसल, जब कोई व्यक्ति अपने साथी की जानकारी के बिना उनका निजी वीडियो लीक करता है, तो इसे रिवेंज पॉर्न की श्रेणी में डाला जाता है। इस तरह के हमले से बचने के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा। यदि आप अपने संजीवन साथी से मिलते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वह आपके व्यक्तिगत क्षणों को कैमरे में कैद नहीं कर रहा है। किसी भी स्थिति में किसी को अपना गोपनीय वीडियो न बनने दें। इसके अलावा, अपनी निजी फोटोग्राफ़ियों को किसी के साथ साझा नहीं करें। अपने मोबाइल को हमेशा पासवर्ड या अन्य सुरक्षित तरीके से रखें। MMS Leak

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने निभाया ‘स्केच वाली छत्तीसगढ़ की बेटी’ से किया वादा, जानिए क्या दिया बेटी को ?

कैसे होते हैं MMS Leak?

दरअसल, कई व्यक्ति अपने निजी पलों के वीडियो बनाते हैं। इस प्रकार के वीडियो को आपके फ़ोन में होने के बहुत अधिक लीक होने के चांस होते हैं। उदाहरणस्वरूप, आपका फ़ोन खराब हो जाता है और आप इसे ठीक होने के लिए देते हैं, तो वहां से आपके फ़ोन की व्यक्तिगत जानकारी लीक हो सकती हैं। इसके अलावा यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो कोई उसमें मौजूद वीडियो और फोटोज़ का गलत इस्तेमाल कर सकता है। तीसरा मामला है कि आपके मोबाइल को हैक किया जा सकता है। वैसे तो स्कैमर्स का इरादा आपको ठगने का होता है, लेकिन अगर उनके हाथ आपकी व्यक्तिगत फोटोज़ और वीडियो लग जाते हैं तो वे उन्हें लीक कर सकते हैं। MMS Leak

ये भी पढ़ें- MP Election: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बढ़ी ‘कड़कनाथ मुर्गे’ की डिमांड, क्या कहते हैं राजनीतिक दलों के लोग?

AI और डीपफेक 

आपने इन तकनीकों के सकारात्मक उपयोग के बारे में बहुत सुना होगा, लेकिन इनके नकारात्मक उपयोग भी बड़ी समस्या है। सोशल मीडिया पर कई चैनल, समूह और प्रोफ़ाइल्स मौजूद हैं जो पीडोफाइल्स की भूमिका निभाते हैं और एआई की मदद से बच्चों के यौन चित्र और वीडियो बनाकर साझा करते हैं। यह समस्या केवल बच्चों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कई प्रमुख व्यक्तियों के वीडियो भी इन तकनीकों के सहायता से बनाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करके कोई आपके वीडियो को भी नकारात्मक रूप से उपयोग कर सकता है। MMS Leak

ये भी पढ़ें- Sex Call Scam: ‘पैसे दे दो, नहीं तो सेक्स वीडियो वायरल कर देंगे’ ये आपको भी सुनना पड़ सकता है

कैसे बच सकते हैं आप? 

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जीवन को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इसे निजी रखें। हालांकि, इसे करना बहुत लोगों के लिए कठिन हो सकता है। इस संदर्भ में, आपको कुछ बातों का ध्यान देना आवश्यक होगा। सबसे पहले, आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप ऐसे वीडियो न बनाएं जो आपको समस्याओं में डाल सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने साथी को प्राइवेट तस्वीरें ना भेजें। वीडियो कॉल में भी आपको सावधानी रखनी चाहिए। कहीं आप ऐसी कोई हरकत तो नहीं कर रहे, जिसका इस्तेमाल भविष्य में आपको बदनाम करने के लिए किया जा सकता है। इन बातों का ध्यान रखने के साथ आपको अपने फोन पर हमेशा सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखना चाहिए। इससे किसी के हाथ फोन लग भी जाए, तो वो आपका डेटा एक्सेस ना कर पाए। अपना पासवर्ड किसी से शेयर ना करें। MMS Leak

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...