Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देश की सत्ता संभाली, जिसके बाद से उन्होंने आजतक कोई भी छुट्टी नहीं ली है। इसका खुलासा एक आरटीआई रिपोर्ट से हुआ। इतना ही नहीं, पिछले 9 वर्षों में Pm Modi ने देश और विदेश में 3000 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी को असम के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर कर खुशी जताई है।
खबर में आगे पढ़ें…

Pm Modi के बारे में मांगी यह जानकारी

महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले समाजसेवी प्रफुल्ल पी शारदा ने पीएमओ में आरटीआई लगाकर Pm Modi से जुड़े दो सवालों के जबाव मांगे थे। आरटीआई में उनका पहला सवाल था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित पीएमओ में कितने दिन उपस्थित रहे हैं? वहीं, उनका दूसरा सवाल यह था कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में कितने दिन उपस्थित रहे।
पीएमओ ने दिया आरटीआई का यह जवाब

शारदा द्वारा लगाई गई आरटीआई का दवाब देते हुए पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अबतक नरेंद्र मोदी ने कोई भी छुट्टी नहीं ली है। वहीं, दूसरे सवाल का जवाब देते हुए पीएमओ ने यह जानकारी दी कि पीएम मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में देश-विदेश में आयोजित 3000 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।
असम में मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएमओ के इस जवाब की कॉपी को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि माई पीएम-माई प्राइड (मेरा प्रधानमंत्री-मेरा अभिमान)।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
इससे पहले भी साल 2015 में भी एक समाजसेवी ने पीएमओ से आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी थी। उस वक्त भी पीएमओ ने यही कहा था कि पीएम बनने के बाद से अबतक नरेंद्र मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली है। इसके अलावा, 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि पीएम मोदी पिछले 20 वर्षों से लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। वे 24 घंटे काम करते हैं।