Google Pixel 8 Pro: हाल ही में गूगल ने अपनी नई Pixel 8 सीरीज लॉन्च की, जिसमें कंपनी ने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किए हैं। लेकिन फोन पर नए फेस अनलॉक सिस्टम के बारे में एक हैरान और परेशान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट में कहा गया है कि नए Pixel 8 Pro फोन एक यूजर के भाई के फेस से अनलॉक हो रहा है। अब रिपोर्ट के आने के बाद फोन की सिक्योरिटी पर एक बड़ा सवाल खड़ा होना तो लाजिमी सी बात है। क्या है पूरा मामला इसके लिए तो स्टोरी पढ़नी होगी।
फोन में 3र्ड क्लास सिक्योरिटी! (Google Pixel 8 Pro)
एक दूसरी तो तरफ गूगल ने इस बार फोन को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए पिक्सल 8 और पिक्सल 8 Pro पर फेस अनलॉक को अपग्रेड किया है। Google के मुताबिक, स्मार्टफोन अब हाईएस्ट एंड्राइड बायोमेट्रिक क्लास 3 से लैस है। हालांकि ये Face ID आज कितना सिक्योर? इस बारे में जानना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- इन धांसू स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर, बिना देर किए करें ऑर्डर
Google Pixel 8 Pro का Face ID कितना सिक्योर?
याद हो तो ऐप्पल ने 2017 में iPhone X के साथ फेस आईडी को पेश किया था। इसके बाद एंड्राइड ने 2011 से फेस अनलॉक फीचर पेश किया है। फिलहाल कई iPhone, iPad Pro मॉडल और एंड्राइड फोन्स पर फेस आइडी मिल रही है। फेस आईडी सिर्फ आपके चेहरे की तस्वीर नहीं लेता है बल्कि ये दो एलिमेंट्स के साथ काम करता है। सबसे पहले ट्रूडेप्थ कैमरा जो यूजर के चेहरे पर कुछ बिंदुओं को प्रोजेक्ट करता है और दूसरा चेहरे की इन्फ्रारेड तस्वीर कैप्चर करता है। जिससे इसे सिक्योर माना जाता है।
अभी कुछ खामियां
हालांकि देखा जाए तो टच आईडी की तुलना में आज भी फेस आईडी में कुछ खामियां पाई जाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मिलते-जुलते चेहरे देखने वाले लोगों के चेहरे से फोन अनलॉक हुए हैं। Apple का भी इस पर कहना है कि उनका सिस्टम भी जुड़वा बच्चों और भाई-बहनों के लिए ज्यादा विकसित नहीं है और 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रिकॉग्नाइज करने में भी पीछे है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं