Thursday, December 12, 2024

पटरी पर दौड़ रही Humsafar Express में भयंकर आग, अधिकारियों ने बताई ये वजह

Humsafar Express: गुजरात के तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22498 के पावर कार या ब्रेक वैन कोच में आग लग गई। घटना गुजरात के वलसाड इलाके की है। इस घटना से कोच में सवार यात्रियों में घबराहट और चिंता फैल गई। जिसके बाद बगल के कोच के सभी यात्रियों को तुरंत और सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

Also Read– Love Jihad में फंसाकर किया रेप, नाम बदलकर 6 सालों से दे रहा था धोखा

ब्रेक वैन कोच में आग (Humsafar Express)

वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल नंबर 22498 के पावर कार/ ब्रेक वैन कोच में आग देखी गई। आग लगने के तुरंत बाद ही बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस ट्रेन से कोच को अलग करने के बाद इसे जल्द से जल्द रवाना किया जाएगा। Humsafar Express

Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...